IAS Surendra Singh: English के डर से छोड़ा Exam, बाद में बने UPSC Topper | EP-04| Pankaj Jha | Uncut

2022-07-09 46

ऑफिसर्स ऑन ड्यूटी विद पंकज झा (Officers On Duty With Pankaj Jha) के इस खास शो में इस हफ्ते मेहमान हैं मेरठ के कमिश्नर ( DIVISIONAL COMMISSIONER, MEERUT और ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GREATER NOIDA INDUSTRIAL DEVELOPMENT AUTHORITY ) के सीईओ सुरेंद्र सिंह (IAS Surendra Singh) . साल 2005 में यूपीएससी में 21वीं रैंक लाने वाले सुरेंद्र सिंह कैसे बने आईएएस (IAS Surendra Singh) . गांव से दिल्ली पढ़ाई करने पहुंचें सुरेंद्र सिंह क्यों वापस गांव जाना चाहते थे. स्कूल में बच्चे किस नाम से चिढ़ाते थे. जब अंग्रेजी के डर से यूपीएससी की परीक्षा छोड़ दिया था सुरेंद्र सिंह ने. यूपीएससी रिजल्ट में नाम नहीं आने के बाद पार्टी मनाने क्यों चले गए थे सुरेंद्र सिंह. हिंदी मीडियम से पढ़ाई के बीच कितना कठिन और मुश्किल था यूपीएससी (UPSC) का ये सफर. यूपीएससी में किन सब्जेक्ट पर सुरेंद्र सिंह ने दिया था जोर. हिंदी मीडियम से तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए क्या है सुरेंद्र सिंह की सलाह. और ऐसे ही जरूरी और महत्वपूर्ण सवालों का जवाब जानने के लिए देखिए पंकज झा (Pankaj Jha) के साथ सुरेंद्र सिंह की ये खास बातचीत.